Loading election data...

औराई के ऋषभ राज बने आइपीएस,मिला 167वां स्थान

औराई के ऋषभ बने आइपीएस

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:45 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर. औराई थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी ऋषभ राज देव ने यूपीएससी को 167वां स्थान मिला है. वह आइपीएस के लिए चयनित हुए हैं. डीपीएस रांची से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषभ ने पश्चिम बंगाल के बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेस से स्नातक की पढ़ाई की. उनके पिता मुकुल कुमार सीआइपी रांची में मनोवैज्ञानिक और मां डॉ भारती बीएयू रांची में साइंटिस्ट हैं.उनके चाचा आरएन सिंह दामोदर वैली कॉरपोरेशन के चेयरमैन रह चुके हैं. गोवा की राज्यपाल रह चुकीं स्व. डॉ मृदुला सिन्हा का भी ससुराल इसी गांव में है. उनकी सफलता पर ग्रामीणों में काफी खुशी है.नीरज नयन, अभय सिंह सहित अन्य बताते हैं कि ऋषभ बचपन से ही पढ़ने में मेघावी था.

Next Article

Exit mobile version