चोरी की स्कॉर्पियो पर औरंगाबाद का नंबर प्लेट, पांच के खिलाफ केस दर्ज

चोरी की स्कॉर्पियो पर औरंगाबाद का नंबर प्लेट, पांच के खिलाफ केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:24 PM

-पूर्वी चंपारण का रहनेवाला है वाहन मालिक, गोपालगंज से की थी स्कॉर्पियो की खरीदारी-नगर पुलिस ने नेटवर्क का पता लगाने को पूर्वी चंपारण व गोपालगंज पुलिस से साधा संपर्क

-औरंगाबाद के व्यवसायी की घर पर खड़ी थी स्कॉर्पियो, मोतीझील में कटा पार्किंग चालान

मुजफ्फरपुर.

स्टेशन रोड से औरंगाबाद के व्यवसायी अरविंद कुमार की गाड़ी के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने के मामले में जब्त की गयी स्कॉर्पियो चोरी की है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी का इंजन व चेचिस नंबर से छेड़छाड़ करके फर्जी कागजात बनाकर गाड़ी का इस्तेमाल हो रहा था. मामले में ट्रैफिक थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें जब्त स्कॉर्पियो के मालिक पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले ओलहामेहता टोला निवासी सुधीर, चालक सुनील साह, मनिकापुर अहिरगांवा के उमेश राय, अवधेश राय व स्कॉर्पियो बेचने वाले गोपालगंज जिला के सिंघवलिया निवासी अशोक सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस चोरी की स्कॉर्पियो के इंजन व चेचिस नंबर को टेंपर करके फर्जी कागजात बनाकर बेचने वाले गिरोह के शातिरों को पकड़ने के लिए पूर्वी चंपारण व गोपालगंज पुलिस से संपर्क साधी है. जल्द ही पुलिस टीम दोनों जिला के डीटीओ कार्यालय पहुंच कर कागजातों की जांच करेगी. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नंबर प्लेट इस्तेमाल होने की दी सूचना

ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बुधवार की दोपहर वह सिपाही के साथ गश्ती में थे. इसी बीच मोबाइल पर एक नंबर से सूचना दी गयी कि उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गाड़ी स्टेशन से सटे टेम्पो स्टैंड के पास खड़ी थी. वहां पहुंचा तो औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के रहने वाले अरविंद कुमार का पुत्र समीर कुमार मिला. वह गाड़ी दिखा कर बोला कि इस स्कॉर्पियो पर उसके वाहन का फर्जी तरीके से नंबर प्लेट लगाया गया है. इसके बाद स्कॉर्पियो को चालक समेत जब्त करके नगर थाने पर लाया गया.

दरवाजे पर खड़ी थी गाड़ी, आ गया चालान का मैसेज

समीर ने बताया कि उसके पिताजी अरविंद कुमार एस सिक्स प्लस स्कॉर्पियो के ऑनर हैं. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 एल 6144 है. उसकी गाड़ी 26 जून से उसके दरवाजे के सामने खड़ी की गयी है. इस बीच 22 जून को उसके मोबाइल पर मोतीझील ओवरब्रिज में अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर चालान काटे जाने का मैसेज आया. 500 रुपये का चालान काटा गया था. चालान पर जो फोटो दिख रहा है, यह उनकी गाड़ी का नहीं है. उनकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है, जबकि चालान में जो गाड़ी का फोटो दिखाया गया है वह नॉर्मल नंबर प्लेट लिखी गयी है. वह कभी अपनी स्कॉर्पियो लेकर मोतीझील, मुजफ्फरपुर में आये ही नहीं है. चालक सुनील साह से पूछताछ की तो उसने कहा कि वाहन का मालिक सुधीर कुमार है. उससे संपर्क किया तो बताया कि वह गाड़ी गोपालगंज के अशोक सिंह से खरीदी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version