अहियापुर में किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव, हत्या का आरोप

Auto driver's dead body found hanging

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:50 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के बैरिया फील्ड से सटे किराये के कमरे में फंदे से लटका हुआ ऑटो चालक उमेश साह (30) का शव बरामद हुआ. मृतक अपने ससुराल में शादी के बाद से रह रहा था. मृतक की पत्नी दो बच्चों को लेकर फरार हो गयी है. मृतक की बहन का रेणु देवी का आरोप है कि उसके ससुराल के लोगों ने हत्या करके उसके भाई के शव को फंदे से लटकाया है. अहियापुर थाने की पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. कमरे में छानबीन करने के बाद एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. एफएसएल ने करीब एक घंटे तक कमरे से साक्ष्य इकट्ठा किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बहन रेणु देवी ने बताया कि उसका भाई उमेश साह छह साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से वह ससुराल के लोगों के साथ ही रहा था. बुधवार की रात उसके भाई का पत्नी व ससुराल के लोगों से विवाद हुआ था. वह इसकी सूचना आकर उसको दिया था. रेणु देवी का कहना है कि वह अपने भाई को समझाया कि लड़ाई नहीं करो, गुरुवार को पंचायत करवा पूरे मामले को सलटा दिया जाएगा. इसके बाद वह अपने घर चला गया. गुरुवार की सुबह उसका ससुर जो रिक्शा चलाता है वह आकर बोला कि आपका भाई सुसाइड कर लिया है. जब वह भागते हुए उसके किराये के मकान के पास पहुंची तो देखा कि उसका भाई फंदे से लटका हुआ था. पत्नी व ससुराल के लोग फरार है. उसके भाई को एक बेटी दो साल की है. वहीं, एक बेटा एक साल का है. उसके भाई के हत्या के पीछे की वजह यह है कि उसकी भाभी का किसी दूसरे से संबंध था. इसका उसका भाई विरोध करता था. इसी को लेकर दोनों में लड़ाई- झगड़ा होता था. उसकी भाभी ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उसके भाई उमेश साह की हत्या कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version