मोतीपुऱ सीएचसी परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों के साथ जागरूकता शिविर लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है. यह रोग किसी को भी हो सकती है. अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह या इससे अधिक समय से लगातार खांसी हो तो उसे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का काम करें, ताकि समय रहते मरीजों का बलगम जांच हो सके. श्री दास ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में टीबी बीमारी का लक्षण पाया जाता है, तो उसका सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज भी किया जाता है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी बीमारी की उपचार के क्रम में मरीजों को पोषण आहार के तहत राशि मुहैया करायी जाती है. कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने किया. मौके पर डीपीएस विजय कुमार ठाकुर, डॉ संदीप कुमार, डॉ दिनेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, पवन कुमार राय, चंदेश्वर प्रसाद, विगन महतो, श्रीकान्त कुमार, राकेश सिह उर्फ मंटू सिह, ललन राय सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है