मतदान केंद्र पर लगेगा शामियाना, पानी की होगी व्यवस्था : डीएम

Awning will be installed

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:11 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पांचवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मुजफ्फरपुर लोकसभा का नामांकन शुरू हो गया. इससे पूर्व डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जानकारी दी. कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए तीन मई तक नामांकन चलेगा. चार मई को स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित है. वही मतदान 20 मई और मतगणना 4 जून को होगी. मतदान कर्मी 19 मई को बूथ के रवाना होंगे. डीएम ने कहा कि गर्मी को देखते हुए बूथ पर पानी की व्यवस्था के साथ शामियाना भी लगाया जाएगा. मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वोटर को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. लो वोटर टर्न आउट वाले बूथ को चिन्हित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता के लिए होम वोटिंग का ऑप्शन है. कुल 1869 मतदान केंद्र में से 626 को संवेदनशील माना गया है. इन सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी. छह विधान सभा में कुल 210 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति किया गया है. चुनाव कराने के लिए 8971 कर्मियों की आवश्यकता है. इनको ट्रेनिंग दिया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए लोस निर्वाचन क्षेत्रवार स्टैंडिंग कमेटी गठित की गयी है. व्यय पर निगरानी के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ता व एसएसटी टीम बनाया गया है. जिले में कुल 33 उड़न दस्ता, एसएसटी 33, सहायक व्यय प्रेक्षक 11, वीडियो सर्विलांस टीम 11, वीडियो व्यूईग टीम 11, कॉल सेंटर एक बनाये गये हैं. आपराधिक केस वाले प्रत्याशी को देना होगा विज्ञापन वैसे प्रत्याशी, जिनके ऊपर किसी तरह का क्रिमिनल केस है, उनको स्थानीय न्यूज पेपर में तीन विज्ञापन छपवाना होगा. प्रत्याशी के द्वारा चुनाव में किए जा रहे खर्च का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version