-एमबीबीएस चिकित्सक के साथ दो-दो आयुष चिकित्सकों की लगी ड्यूटी-श्रावणी मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला में बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उनकी सेहत का ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कांवरिया मार्ग में एंबुलेंस की व्यवस्था की है. उनके साथ 89 आयुष चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. यह आयुष चिकित्सक 22 कैंप में अपना योगदान 20 जुलाई से देंगे. शुक्रवार को चिकित्सकों का रोस्टर तैयार हुआ. ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगी है. ड्यूटी टाइम सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक दो चिकित्सक रहेंगे. जबकि दिन के दो बजे से रात्रि दस बजे तक दो चिकित्सक रहेंगे. रात्रि दस बजे से सुबह दस बजे तक दो चिकित्सक कांवरियों की सेहत का ख्याल रखेंगे. सीएस ने बताया कि 22 जुलाई काे पहली साेमवारी है. 20 जुलाई से ही कांवरिये आने लगेंगे. उनकी सुरक्षा व आपातकाल में उनके बचाव के लिए एंबुलेंस चलंत स्थिति में रहेगा. हर कैंप में एंबुलेंस होगी. मंदिर के समीप दाे बेड का चलंत अस्पताल खुलेगा. इसमें सभी प्रकार की दवाओं के साथ 24 घंटे चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ रहेंगे. श्रावणी मेला की समाप्ति तक प्रत्येक शनिवार, रविवार व साेमवार काे फकुली से कफेन में बननेवाले स्वागत काउंटर तक एक माेबाइल एंबुलेंस का परिचालन सुनिश्चित हाेता रहेगा. वहीं एक एंबुलेंस बाबा गरीबनाथ मंदिर स्थित कंट्राेल रूम के पास रहेगी. सीएचसी पीएचसी के चिकित्सकों को बेड का वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया हैं. यदि किसी कांवरिया की तबीयत बिगड़ती है तो उसे इसी वार्ड में भर्ती किया जाएगा. सीएस ने कहा कि कांवरियों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज और एंटी स्नेक इंजेक्शन के अतिरिक्त बदन दर्द, पेट दर्द, गैस, बुखार, नजला, जुकाम, खांसी, मल्टी विटामिन और मरहम पट्टी आदि के इंतजाम रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है