Loading election data...

आरटीपीएस काउंटर पर 10 दिसंबर तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

आरटीपीएस काउंटर पर 10 दिसंबर तक बनेगा आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:22 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

राशन कार्ड के लाभुकों को दस दिसंबर तक सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनेगा. उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय की तरफ से इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. महापौर, उपमहापौर सहित सभी पार्षदों को आयुष्मान कार्ड से वंचित शहरी क्षेत्र के लोगों को कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर निगम कैंपस के आरटीपीएस काउंटर पर भेजने का आग्रह किया है. 22 नवंबर (शुक्रवार) से राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो दस दिसंबर तक चलेगा. इधर, नगर आयुक्त की तरफ से एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर राशन कार्ड की समस्या के निदान व नया राशन कार्ड बनाने के मुद्दे पर पार्षदों के साथ एक मीटिंग की तिथि तय कर सूचित करने को कहा है. इसके बाद उक्त मीटिंग का आयोजन निगम प्रशासन करेगा, जिसमें खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के साथ एसडीओ मौजूद होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version