सदर अस्पातल में हर दिन पचास से अधिक लोगों का बन रहा आयुष्मान कार्ड
सदर अस्पातल में हर दिन पचास से अधिक लोगों का बन रहा आयुष्मान कार्ड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के ओपीडी में हर दिन पचास से अधिक लोगों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार कर रहे हैं. इसके लिये अलग से काउंटर भी बनाया गया है. अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि बुजुर्गों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है. सदर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले व्यक्तियों को कार्ड बनाया जा रहा है. इससे 70 साल का उम्र पूरा कर चुके लोगों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में मिलेगा. पिछले एक सप्ताह में 415 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है. यह कार्ड बनाने के लिए बुजुर्गों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. आयुष्मान कार्डधारक यदि किसी गंभीर ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होता है तो इस कार्ड से मरीज का उपचार पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है