मुजफ्फरपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. वैसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है, उनका मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आईसीडीएस, जीविका, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, पंचायत कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी को जवाबदेही के साथ काम करने के लिए कहा है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर को जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आवश्यक व्यवस्था रखने और लोगों को मोबिलिटी कर केन्द्र तक लाने व उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने को कहा है. वही, सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ को अपने मुख्यालय में बने रहने को कहा है. —- यह कागजात ले जाए साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिन आवश्यक कागजात की जरूरत होगी, उनमें पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार के नाम भेजा पत्र अथवा व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. —- 39.6 फीसदी का बना कार्ड जिले में कुल 41 लाख 66 हजार 353 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, जिसमें से अब तक 16.42 लाख का कार्ड बन गया है. विगत 02 मार्च से 18 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थे, जिसमें राज्य स्तर पर मुजफ्फरपुर जिले का दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर और आपसी समन्वय बनाकर अधिकाधिक लोगों को आयुष्मान भारत से आच्छादित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है