-एनसीटीइ ने जारी की अधिसूचना-पिछले दो सत्रों की मांगी जानकारी
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू से संबद्ध व देशभर में संचालित बीएड कॉलेजों को परफाॅर्मेंस अप्रेजल रिपाेर्ट (पार) 10 दिसंबर तक जमा करनी होगी. नेशनल काउंसिल फाॅर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की ओर से पार जमा करने की तिथि एक महीने विस्तारित की गयी है.पहले बीएड काॅलेजाें काे 10 नवंबर तक का समय पार भरने के लिए दिया गया था. एनसीटीइ ने सभी बीएड काॅलेजाें से पिछले दाे सत्र में हुए नामांकन, शिक्षकाें की नियुक्ति से लेकर अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. संबंधित विश्वविद्यालय से संबद्धता का प्रमाणपत्र भी देना है. कॉलेजों को मान्यता देने से पहले एनसीटीइ से उपलब्ध किए गये डाटा का सत्यापन करेगी. बीएड काॅलेजाें से सत्र 2021-22 व 2022-23 की रिपाेर्ट मांगी गयी है. दाेनाें सत्र की ऑडिट रिपाेर्ट भी कॉलेजों को देनी होगी. कॉलेज में स्टूडेंट्स से ली गयी फी का विवरण और उसके खर्च का भी हिसाब देना होगा. बता दें कि कॉलेजाें की मान्यता देने से पहले एनसीटीइ संस्थानों से परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट लेती है. रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में कॉलेजों की मान्यता विस्तार पर रोक लगायी जाती है. ऐसे में कॉलेजों को कहा गया है कि समय सीमा के भीतर पार अवश्य भर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है