30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 41 केंद्र पर बीएड परीक्षा आज, इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक

जिले के 41 केंद्र पर बीएड परीक्षा आज, इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक

मुजफ्फरपुर. सीइटी बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मंगलवार को एक पाली में होगी. इसके लिए जिला में 41 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन व विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिये. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाॅच, इलेक्ट्राॅनिक वाॅच, मैगनेटिक वाॅच इत्यादि सामग्री तथा वाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी है. यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये गये तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई होगी. परीक्षा के दौरान विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए 25 जून को पूर्वाह्न 7 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या-0621-2212377 एवं 2216275 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा रहेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पारू रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा के संचालन हेतु सभी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. वे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे और परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें