बीएड की परीक्षा में सुबह 10.30 तक दिया जाएगा केंद्रों पर प्रवेश

बीएड की परीक्षा में सुबह 10.30 तक दिया जाएगा केंद्रों पर प्रवेश

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:06 AM

-41 केंद्राें पर 25916 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा में होंगे शामिल -राजभवन से स्पेशल ऑब्जर्वर की भी सभी केंद्रों पर की जाएगी नियुक्ति मुजफ्फरपुर. बीएड में नामांकन के लिए 25 जून को होनेवाली बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी केंद्राधीक्षक, उड़नदस्ता, पर्यवेक्षकों के साथ विवि के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. नोडल केंद्र के रूप में चयनित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से तीन केन्द्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक दल के सदस्य भी इस बैठक में शामिल हुए. कुलपति केन्द्राधीक्षकों, उड़दस्ता दल सदस्यों और पर्यवेक्षकों को संबोधित किये. कहा कि परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने देंगे. वहीं 10:30 बजे गेट बंद हो जाएगा. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर पायेंगे. किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग परीक्षा में नहीं होगा. इसके लिए जैमर लगाये गये हैं. स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के साथ ही नोडल केंद्र की ओर से भी ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही राजभवन की ओर से भी स्पेशल ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे. मुजफ्फरपुर में 41 परीक्षा केंद्रों पर 25916 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पुरुष व महिला परीक्षार्थियाें के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गये हैं. 21 केंद्रों पर 13946 महिला अभ्यर्थी और 20 केंद्रों पर 11970 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हाेंगे. दिव्यांग अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा श्रुतलेखक परीक्षा को लेकर हुई ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुति लेखक उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी केंद्राधीक्षकाें काे दी गयी है. सरकार की ओर से निर्धारित मापदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थी काे अपने स्तर से जांच के बाद केंद्राधीक्षक श्रुति लेखक उपलब्ध करा सकेंगे. दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्र पर परेशानी नहीं हो इसको लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version