::: साहू पोखर से बूढ़ी गंडक नदी तक कॉरिडोर बनाने के सुझाव के साथ मंदिर न्यास समिति ने नगर निगम को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर के कॉरिडोर निर्माण की योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. नगर निगम बोर्ड से प्रारंभिक मंजूरी मिलने के बाद श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने कॉरिडोर को बूढ़ी गंडक नदी तक विस्तारित करने की मांग की है. समिति के सचिव एनके सिन्हा ने महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया है. उनका कहना है कि इससे मंदिर की भव्यता बढ़ेगी और आसपास के क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक विकास होगा. उनका कहना है कि बाबा गरीबनाथ मंदिर न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि नेपाल के श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र है. हर साल जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेपाल से यहां आते हैं. बूढ़ी गंडक नदी तक कॉरिडोर बनने से इन श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी. समिति का मानना है कि कॉरिडोर निर्माण से मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना मुजफ्फरपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी दे दी है और आगे की कार्यवाही के लिए तैयार है. यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिससे मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा.
मुख्य बिंदु:बाबा गरीबनाथ मंदिर के कॉरिडोर को बूढ़ी गंडक नदी तक विस्तारित करने की मांग
मंदिर न्यास समिति ने नगर निगम को लिखा पत्रनेपाल के श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा
मंदिर के आसपास के क्षेत्र का आर्थिक विकास होगानगर निगम बोर्ड ने प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी दी
कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है