एक जनवरी को फूलों से सजेंगे बाबा, गरीबनाथ मंदिर में उमड़ेगी भीड़

एक जनवरी को फूलों से सजेंगे बाबा, गरीबनाथ मंदिर में उमड़ेगी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:31 AM

सुबह चार से दोपहर एक बजे तक गरीबनाथ मंदिर में होगा जलार्पण दुरुस्त किया गया मंदिर के अंदर की बैरिकेडिंग, सेवा दल के सदस्य रहेंगे मुस्तैद उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एक जनवरी को गरीबनाथ मंदिर में बाबा को फूलों से सजाया जाएगा. यहां बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने एक जनवरी को सुबह चार बजे से मंदिर खोलने का निर्णय लिया है. इस दिन भक्त दोपहर एक बजे तक मंदिर में बाबा को जलार्पण कर पाएंगे़ इसके बाद गर्भ गृह का पट बंद कर दिया जाएगा. भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक कराने के लिए मंदिर के अंदर के बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया गया है. साथ ही विधि व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए सेवा दल के सदस्य मुस्तैद रहेंगे. सेवा दल के सदस्य छाता बाजार के सुधा डेयरी से मंदिर तक मौजूद रहेंगे. इस कार्य में महाकाल सेवा दल, महाकाल परिवार, संकल्प सेवा समिति, समर्पण सेवा दल, मां बगलामुखी सेवा दल, वंदे मातरम सेवा मंच, मां गायत्री सेवा दल, रामगढ़ परिवार, पंच महाभूत सेवा दल, जगदंबा पुत्र सेवा दल और युवा बोल बम समिति सेवा दल के सदस्यों की भागीदारी होगी. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि हर साल एक जनवरी को सावन की सोमवारी की तरह भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इनको संभालना मुश्किल होता है. सेवा दल के सदस्य सावन की तरह अपनी सेवाएं देंगे और भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक कराने में सहयोग करेंगे. रात्रि में बाबा को फूलों से सजाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version