आरडीएस कॉलेज में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

आरडीएस कॉलेज में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:47 AM

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन संघ के मेजबानी में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 15 व 17 का आगाज आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में किया गया. उद्घाटन समाजसेवी राजीव कुमार शर्मा, आरडीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिता सिंह, बैडमिंटन संघ बिहार के सचिव केएन जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. यह जानकारी देते हुए संघ के जिला सचिव नीरज कुमार ने बताया कि 26 जिलों से 350 खिलाड़ी भाग ले रहे है. इस प्रतियोगिता के सारे मैच नॉक ऑउट बेसिस पे खेले जाएंगे. मंच संचालन डॉ रविशंकर कुमार, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स आरडीएस कॉलेज ने किया. इस अवसर पर निर्मल शर्मा, मधुकुंज कुमार, मनीष, मो तौकीर, विकास, करुणेश मौजूद रहे.

पहले दिन के मैचों के ये रहे परिणाम

मुजफ्फरपुर के रुद्रांश कुमार ने पटना के राजकुमार को 21-17, 21-16 से, सहरसा के अनुज कुमार ने औरंगाबाद का हिमांशु शेखर को 21-15 व 21-12 से, कटिहार के यश ने मुजफ्फरपुर के हर्षित को 21- 11, 21- 16 से, बेतिया के फजल इकबाल ने मुजफ्फरपुर के ही तेज राज को 21- 15, 21-15 से, औरंगाबाद के गुंजन कुमार ने बेतिया के रणविजय सिंह को 21- 14, 21- 13 से, मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप ने कटिहार के संयम प्रकाश को 21-9 व 21-6 से, मुजफ्फरपुर के अयान अली ने पूर्णिया के ऋषभ पटेल को 21-11 व 21-12 से, पूर्णिया के अथर्व ने गया के अमन को 21-13, 21-19 से, मुजफ्फरपुर के आसान दीप ने बेतिया के अरहम अशरफ को 24-22, 21-14 से, समस्तीपुर के अर्णव ने खगड़िया के अब्दुल को 21-16, 21-7 से, समस्तीपुर के शशांक ने नालंदा के आदर्श को 21-6, 17-21, 21-19 से, बेतिया के फैसल ने औरंगाबाद के रिहान को 21-10, 21-15 से, मुजफ्फरपुर के प्रांजल वीर ने गया कि आयुष नारायण को 21-14, 21-16 से, औरंगाबाद के आयुष राज ने समस्तीपुर के हंसराज को 21-11, 21-17 से, खगड़िया के रौनक कुमार ने मुजफ्फरपुर के अंकुश कुमार को 21-13, 21-13 से हराकर अगले चक्कर में प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version