बैडमिंटन कोट का होगा जीर्णोद्धार, टेबल टेनिस कोट के लिए भवन चयनित

बैडमिंटन कोट का होगा जीर्णोद्धार, टेबल टेनिस कोट के लिए भवन चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:25 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास शुरू किया है. विश्वविद्यालय के जर्जर बैडमिंटन कोट का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं उसके बगल में टेबल टेनिस कोट के लिए भवन का चयन किया गया है. यहां फिलहाल परीक्षा की कॉपियां रखी हुई हैं. इसे हटने के बाद इस भवन को भी तैयार किया जाएगा. इन भवनों में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. साथ ही बाहरी खिलाड़ियों को भी सदस्यता लेने पर यहां अभ्यास की अनुमति दी जाएगी. सदस्यता शुल्क 500 रुपये प्रति माह रखा जाएगा. इस राशि को भवन के मेंटेनेंस और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर खर्च किया जाएगा. विश्वविद्यालय की कार्ययोजना के अनुसार पुराने एडमिट कार्ड सेक्शन और वर्तमान में स्टाेर के रूप में उपयोग किए जा रहे इस भवन को खेलकूद की गतिविधियों के लिए समर्पित किया जाएगा. यहां टेबल टेनिस के चार बोर्ड लगाए जाएंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को यहां प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जाएगी. ————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version