12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायमंड रिंग समेत पांच लाख रुपये का सामान भरा बैग लेकर भागी बुजुर्ग चोर, एप्पल कंपनी के फोन की वजह से हुई गिरफ्तार

जंक्शन पर मंगलवार की अहले सुबह हावड़ा से रक्सौल आने को मिथिला एक्सप्रेस( 03021) में एक महिला का पर्स चोरी हो गया. बैग में डायमंड रिंग समेत लाखों के सामान था. महिला व उसके पति ने आनन फानन में मुजफ्फरपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज की. उसने कहा कि बैग में डायमंड रिंग समेत अन्य कई महत्तवपूर्ण चीजें है. मामले की जानकारी मिलते ही. जीआरपी थानेदार ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के फोन नंबर को ट्रेस किया. इसके बाद बोगी से उतरने वाले हर यात्रियों की जांच की.

जंक्शन पर मंगलवार की अहले सुबह हावड़ा से रक्सौल आने को मिथिला एक्सप्रेस( 03021) में एक महिला का पर्स चोरी हो गया. बैग में डायमंड रिंग समेत लाखों के सामान था. महिला व उसके पति ने आनन फानन में मुजफ्फरपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज की. उसने कहा कि बैग में डायमंड रिंग समेत अन्य कई महत्तवपूर्ण चीजें है. मामले की जानकारी मिलते ही. जीआरपी थानेदार ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के फोन नंबर को ट्रेस किया. इसके बाद बोगी से उतरने वाले हर यात्रियों की जांच की.

सीसीटीवी कैमरा से बोगी से उतरने वाले हर यात्रियों को बारिकी से देखा. इसमें एक 50 वर्षिय महिला के पास से महिला का बैग देखा गया. इधर एप्पल कंपनी के फोन की वजह से टावर लोकेशन तुरंत मिल गया. इसके बाद जीआरपी थानेदार नंद किशोर सिंह ने टीम गठित कर बस स्टैंड में छापेमारी करते हुए महिला को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पहले तो उसने स्वीकार नहीं किया. पुलिस ने जब सख्ती दिखायी तो उसने स्वीकार किया. शातिर की पहचान सीतामढ़ी के फूलो देवी के रूप में हुई है.

जीआरपी थानेदार नंद किशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के मकबूल अंसारी ने इस बात की जानकारी दी. उसने कहा कि समस्तीपुर में जब सुबह देखा तो उसके पास सामान मौजूद था . लेकिन, मुजफ्फरपुर के क्रम में आंख लग गया. इसी बीच किसी ने बैग चोरी कर लिया. इसके बाद लोकेशन के माध्यम से महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला ने फोन को काफी प्रयास किया कि वह खुल जाये. लेकिन, वह नहीं खुला. पूर्व में भी उसपर कई मामला दर्ज है. वह सीतामढ़ी के लिए बस पकड़ने वाली थी.

Also Read: 60 हजार घूस नहीं दिया तो प्रेम प्रसंग मामले में पॉलीटेक्निक के छात्र को भेज दिया जेल, पुलिसकर्मी पर लगा आरोप

जीआरपी ने महिला चोर के पास से एक एप्पल आईफोन, एक लेनोवो टैब, दो क्रेडिट कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक ड्राइवरी लाइसेंस ,नगद 6760 रुपया, तीन सोने का लेडीज अंगूठी डायमंड जड़ा हुआ, कान का सोने का रिंग एक जोड़ा, सोने का एक जोड़ा बाला जिसका वजन करीब 40 ग्राम कुल कीमत 525000 रुपये आंकी गई गई है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें