Loading election data...

खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही बागमती नदी

बागमती नदी के प्रवाह क्षेत्र में सोमवार की रात हुई भारी बारिश के कारण जलस्तर में डेढ़ मीटर की बढ़ोतरी विगत 12 घंटे के अंदर हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:23 PM

भारी बारिश के कारण 12 घंटे में जलस्तर में डेढ़ मीटर की हुई बढ़ोतरी जलस्तर बढ़ने से विस्थापित परिवार फिर सुरक्षित ठिकाना खोजते रहे औराई. बागमती नदी के प्रवाह क्षेत्र में सोमवार की रात हुई भारी बारिश के कारण जलस्तर में डेढ़ मीटर की बढ़ोतरी विगत 12 घंटे के अंदर हुई है. फिलहाल बागमती नदी कटौझा में खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से बागमती परियोजना उत्तरी और दक्षिणी बांध के बीच अवस्थित एक दर्जन गांवों के लोगों के बीच एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बभनगावां पश्चिमी, मधुबन प्रताप, पटोरी टोला, बेनीपुर, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, बभनगामा पश्चिमी, हरनी टोला, भरथुआ दक्षिणी टोला, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना गांव के लोगों को आवागमन के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा है़ बीती रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह से जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बढ़ रहे जलस्तर को लेकर विस्थापित परिवार मंगलवार को सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना खोजते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version