बागमती नदी का पानी पीपा पुल के दोनों ओर चढ़ा, 14 पंचायतों से संपर्क टूटा

कटरा प्रखंड से होकर बहने वाली बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने से पीपा के दोनों ओर बाढ़ का पानी फैल गया है़ इससे मंगलवार को उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों के 50 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:50 PM

10 किलोमीटर की जगह 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही औराई व गायघाट के लोगों को निबंधन कार्यालय पहुंचने में हो रही दिक्कत प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड से होकर बहने वाली बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने से पीपा के दोनों ओर बाढ़ का पानी फैल गया है़ इससे मंगलवार को उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों के 50 गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है़ प्रखंड की ससधट्टा, बर्री, तेहबारा, बंधपुरा, खंगुराडीह, बेलपकौना, लखनपुर, यजुआर पश्चिम, यजुआर मध्य, यजुआर पूर्वी, कटाई, पहसौल, नगबारा, चंगेल सहित अन्य पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए 10 की जगह 40 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय तक आना पड़ रहा है. भू-निबंधन कार्यालय में आने वाले औराई व गायघाट प्रखंड के लोगों को भी जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए आने में लंबी दूरी तय कर कार्यालय तक पहुंचना पड़ रहा है.बकुची निवासी पूर्व मुखिया रामसकल भगत, धर्मेन्द्र कमती, अशोक साह, विनोद कुमार दास ने कहा कि बाढ़ का पानी, बकुची पतारी, नवादा के निचले हिस्से में प्रवेश कर गया है, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी की खेती बर्बाद हो सकती है. ऐसे में सब्जी उत्पादक किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव नवादा, गंगेया, बकुची, पतारी, अनदामा, भवानीपुर सहित अन्य गांवों के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए पहले ही तैयारी कर ली गयी है. प्रशासन बाढ़ से बचाव के लिए हर तरह से तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version