औराई में अचानक बढ़ा बागमती नदी का पानी, चार सौ परिवार घिरे

औराई. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने से प्रखंड में बाढ़ की स्थिति एक बार फिर भयावह होती जा रही है. मंगलवार को बागमती के जलस्तर में करीब पांच से छह फीट की वृद्धि हो गयी है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:48 PM

औराई. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने से प्रखंड में बाढ़ की स्थिति एक बार फिर भयावह होती जा रही है. मंगलवार को बागमती के जलस्तर में करीब पांच से छह फीट की वृद्धि हो गयी है़ इससे विस्थापित बभनगावां पश्चिम, महुवारा, बाड़ा खुर्द, बाड़ा बुजुर्ग, चैनपुर, तरबन्ना, हरणी टोला समेत एक दर्जन गांवों के हजारों परिवार दहशत में जीने को विवश हैं. मंगलवार की दोपहर अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से विस्थापित बभनगावां पश्चिम गांव के करीब चार सौ परिवार चारों दिशा से घिर गये. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी होने के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है़ सरकारी स्तर पर अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे लोग घरों में रहने को विवश हैं. नाव नहीं होने से जरूरतमंद लोग तैर कर घरों से निकलने को विवश हैं. पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि प्रशासन से नाव की व्यवस्था करने की मांग की गयी है. वहीं सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि नाव की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version