बेनीबाद में बागमती के जलस्तर में कमी
बेनीबाद में बागमती के जलस्तर में कमी
गायघाट. मंगलवार को बेनीबाद में बागमती नदी के जलस्तर में आंशिक कमी रही. जलस्तर में कमी से बाढ़ से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. रमौली डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव के कारण आधा दर्जन गांवों का आवागमन बाधित रहा. रमौली डायवर्सन पर सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
गंडक दियारा के डेढ़ सौ घरों में घुसा बाढ़ का पानी
देवरिया कोठी. गंडक दियारा के चांदकेवारी व धरफरी गांव के बांध के पश्चिमी ईलाके में बसे करीब डेढ़ सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बांध के पश्चिमी छोर के अंदर बसे बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थानों पर धीरे – धीरे शरण ले रहे हैं. चांदकेवारी पंचायत के सोहांसा गांव के वार्ड एक व दो के महादलित टोला मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. हांसा गांव निवासी किसान शशिकांत सिंह के सात एकड़ खेत में पानी जमा हो गया है.
बागमती के जलस्तर में आंशिक कमी
कटरा. प्रखंड के प्रमुख नदी बागमती के जल स्तर में आंशिक कमी होने के बाद भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं लखनदेई के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड के उफरौली, चंगेल नगवारा सहनौली धोवौली, रामखंगुरा राजाडीह, गटोली, शिशवारा, दरगाह में पानी फैल गया है. हजारों एकड़ में धान की फसल बर्बाद हो गयी है.
जलस्तर में कमी होने से बकुची में शत्रुघ्न भगत, शायरा खातून का घर गिर गया है. पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि उफरौली सहित अन्य गांव के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. पावर ग्रिड में पानी जमा होने से बिजली की आपूर्ति दूसरे दिन भी बंद रही.