बैरिया बस टर्मिनल का कार्य नहीं हो सकेगा पूरा, 56 करोड़ रुपये की कटौती

बैरिया बस स्टैंड का निर्माण लटका

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:01 PM
an image

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बैरिया बस टर्मिनल को अंतरराज्यीय टर्मिनल बनाने की शुरू हुई कवायद के बीच स्वीकृत राशि में 56 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गयी है. इससे अब इस प्रोजेक्ट को पूरा होना मुश्किल होगा. बताया जाता है कि सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण में राशि ट्रांसफर कर दिया गया है. इस कारण टर्मिनल निर्माण की राशि में कटौती की गयी है. राशि में हुई कटौती के कारण स्वीकृत डीपीआर के तहत काम नहीं होगा. पहले टर्मिनल का चार मंजिला भवन बनना था. वह अब नहीं बन सकेगा. एक मंजिला भवन से ही टर्मिनल का काम चलेगा. इसके अलावा कैफेटेरिया, रेस्टोरंट आदि की जो सुविधा यात्रियों को दी जानी थी. वह भी खत्म कर दी गयी है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अभी भी कटौती की गयी राशि प्रोजेक्ट को वापस मिले. इसके लिए पत्र लिखने का कार्य चल रहा है. नगर आयुक्त सह एमडी नवीन कुमार ने विभागीय अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य सरकार स्तर से राशि की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. बता दें कि बैरिया बस टर्मिनल का निर्माण 7.89 एकड़ एरिया में होना है. इसके लिए कुल 135.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी. बुडको के माध्यम से कार्य को कराया जा रहा है. अगले साल के जून में कार्य पूरा होना है. इस बीच राशि की हुई कटौती से इस प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version