सकरा़ प्रखंड की डिहुली पंचायत स्थित सिमरी गांव में एक दिवसीय सिमरी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. इसमें बखरी क्रिकेट टीम ने ढोली क्रिकेट टीम को पराजित कर कप जीत लिया. विजेता टीम को भाजपा महादलित मंच के प्रदेश सह संयोजक सचिन राम एवं जिला पार्षद अभिषेक ठाकुर ने कप दिया. सचिन राम ने बताया कि टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई ढोली की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन बनायी़ जवाब में बखरी की टीम ने 76 रन बनाकर फाइनल कप जीत लिया. इस अवसर पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष सतीश पासवान, डिहुली पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल राम, भाजपा नेता जेडी पासवान, मुखिया पति कृष्णा राम, राजा कुमार चौधरी आदि ने काफी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है