शहीद सुनील की तरह बालेन्द्र सिंह की प्रतिमा लगे : अजीत

शहीद सुनील की तरह बालेन्द्र सिंह की प्रतिमा लगे : अजीत

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:03 PM

शहीद बालेन्द्र सिंह का 29वां शहादत दिवस मनाया गया मड़वन : प्रखंड के फंदा नया टोला में सोमवार को शहीद बालेन्द्र सिंह का 29वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया़ इस दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की टीम ने उन्हें सलामी दी़ पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया़ कहा कि मेरे क्षेत्र का फंदा गांव समर्पण, बलिदान व त्याग का जीता जागता उदाहरण है़ कारगिल की लड़ाई में देश की खातिर फंदा के सुनील ने अपनी कुर्बानी दी़ उसी तरह शहीद बालेन्द्र सिंह ने भी सीआरपीएफ में तैनात होकर दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गये़ उन्होंने फंदा की मिट्टी को सैल्यूट करते हुए मांग की कि जिस तरह शहीद सुनील की स्मृति में कारगिल में प्रतिमा लगाई गयी है, उसी तरह इनके गांव फंदा में शहीद बालेन्द्र सिंह की स्मृति में गेट बने व प्रतिमा लगे़ जानकारी हो कि शहीद बालेन्द्र सिंह वर्ष 1996 में असम के चुरान्दपुर जिले के मयांग में शहीद हो गये थे़ कार्यक्रम के दौरान आनंद बिहारी सिंह, अजय सिंह, गजेंद्र कुमार झा, रामनरेश सिंह, बैजू प्रसाद सिंह समेत दर्जनों थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version