15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी का परीक्षा फॉर्म भरने से हटी रोक, सभी सत्र के स्टूडेंट्स से ली जायेगी फी

पीजी का परीक्षा फॉर्म भरने से हटी रोक, सभी सत्र के स्टूडेंट्स से ली जायेगी फी

– फी के विरोध के बाद फॉर्म भरने पर लगायी गयी थी रोक

मुजफ्फरपुर.

बीआरए बीयू की ओर से पीजी सत्र 2022-24 के चौथे सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं का परीक्षा फाॅर्म भरने पर लगी रोक हटा दी गयी है. सभी पीजी विभागों और काॅलेजों में गुरुवार से परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. परीक्षा फाॅर्म भरने काे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से दिशानिर्देश के बाद एससी-एसटी छात्राें व सभी वर्ग की छात्राओं को फीस लेने का विराेध शुरू हाे गया. इसके बाद विश्वविद्यालय ने फाॅर्म भरने पर राेक लगा दी थी. छात्र नेताओं ने कहा था कि सरकार ने सभी छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से फी लेने पर रोक लगायी थी. इसके बाद भी विश्वविद्यालय छात्राओं से फी ले रही है. विश्वविद्यालय में सभी पीजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद फी लेने पर सहमति बनी है.छात्र-छात्राएं 9 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क और 10 से 13 दिसंबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. सभी विभागों और कॉलेजों को कहा गया है कि वे इसके बाद फी जमा करेंगे.

29 तक विलंब शुल्क के साथ भरें फॉर्म

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 29 नवंबर तक विस्तारित कर दी गयी है. अबतक फॉर्म नहीं भरने वाले छात्र-छात्राओं को 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ शुक्रवार तक मौका दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गये थे. छात्रों की शिकायत के बाद विलंब शुल्क के साथ दो दिनों का मौका दिया गया है. बता दें कि इस सत्र में करीब 1.60 लाख छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.

पांच से शुरू होगी चार वर्षीय बीएड की परीक्षा

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से चार वर्षीय बीएड की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. दूसरे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू हाेगी. सत्र 2021-25 के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 5 से 11 दिसंबर तक चलेगी. सत्र 2023-25 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक ली जाएगी. वहीं 5 से 11 दिसंबर तक छठे सेमेस्टर की परीक्षा दूसरी पाली में दाेपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें