23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास के कई कमरों में ताला लटके होने से नये आवंटन पर रोक

छात्रावास के कई कमरों में ताला लटके होने से नये आवंटन पर रोक

छात्रावासों के सुपरिटेंडेंट ने रोक लगाने की मांग कीडीएसडब्ल्यू का निरीक्षण, छात्रावास में हैं समस्याएं

मुजफ्फरपुर.

पीजी महिला छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. दूसरी ओर महिला छात्रावास 2 भी अबतक तैयार नहीं हुआ है. डीएसडब्ल्यू डाॅ आलोक प्रताप सिंह ने गुरुवार को महिला छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्रावास दो अभी हैंडओवर की स्थिति में नहीं है. इसमें काफी कार्य होना है. इसमें कई बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किए जाने की जरूरत है. दूसरी ओर छात्रावासों में वर्षों में कई कमरों में वर्षों से ताला लगा हुआ है. छात्राएं कमरों में ताला लगाकर छात्रावास से बाहर जा चुकी हैं. वर्षों बाद कमरों पर ताला लटका हुआ है. इस कारण नयी छात्राओं को कमरों का आवंटन नहीं हो पा रहा है. कई छात्राओं ने छात्रावास आवंटन के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन दिया है, लेकिन उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है. पीजी की छात्राओं के रहने के लिए कमरों का अभाव है. ऐसे में छात्रावासों के सुपरिटेंडेंट ने विश्वविद्यालय से कमरों की उपलब्धता नहीं होने के कारण नये आवंटन पर रोक लगाने की मांग की है.

छात्रावास में जंगल-झाड़ के कारण परेशानी

निरीक्षण के दौरान वहां साफ- सफाई की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग की गयी. छात्रावास में जंगल-झाड़ के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है. स्टाफ भी कम है. ऐसे में कई काम प्रभावित हैं. छात्रावास में कार्य करने वाले कर्मचारियों से विभिन्न कार्यालयों में कार्य लिया जा रहा है. इससे छात्रावास का काम नहीं हो पाता. दूसरी ओर हास्टल में ड्रेनेज सिस्टम भी खराब पाया गया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि महिला छात्रावासों में साफ-सफाई जल्द से जल्द कराए जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नाले व सेफ्टी टैंक की सफाई कराये जाने की बात कही.

स्नातक व शोधार्थियों के लिए छात्रावास का निर्धारण

बीआरएबीयू के महिला छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं व शोधार्थियों के लिए हाॅस्टल का निर्धारण हो गया है. महिला छात्रावास 4 में पीएचडी की शोधार्थी रहेंगी. वहीं छात्रावास 1 में पीजी की छात्राएं, हाॅस्टल 3 में स्नातक की छात्राएं रहेंगी. इसका निर्धारण विवि की ओर से कर दिया गया है. दूसरी ओर अब तक बकाए शुल्क का भुगतान नहीं करने वाली छात्राओं को तीन दिनों के भीतर राशि जमा करनी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें छात्रावास खाली करना होगा. इसकी जानकारी सभी छात्रावासों में भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें