को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक के वेतन पर रोक
को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक के वेतन पर रोक
मुजफ्फरपुर.
वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना व बिना सूचना कार्यालय तथा समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर को-आपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्रवाई की है. डीएम ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है. जब तक स्पष्टीकरण पर निर्णय नहीं लिया जायेगा, तब तक वेतन भुगतान बंद रहेगा. निदेशक पर यह कार्रवाई इसलिए की गयी क्योंकि अपर मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक मंगलवार को थी. जिसमें सहकारिता विभाग की भी समीक्षा पूर्व से निर्धारित थी. इस वीसी में वह जुड़ी नहीं थीं. इस पर डीएम की ओर से उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. एक कर्मी को प्रबंध निदेशक के कार्यालय में भेजा गया तो वहां भी वह अनुपस्थित मिलीं. इस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. डीएम ने कहा कि पूर्व में भी कई बार खोज करने पर कार्यालय में उनकी अनुपस्थित मिली थी. इस पर डीएम ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे प्रतीत होता है कि मुख्यालय में नहीं रहकर कहीं अन्यत्र रहती हैं जो कि अत्यंत खेदजनक व वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का मामला है. उनके द्वारा कर्त्तव्य व दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है