दिन में गन्ना लदे वाहनो के प्रवेश पर रहेगा रोक, सड़क पर खड़े नहीं किये जाएंगे वाहन : एसडीएम

नरकटियागंज और लौरिया चीनी मिल मे गन्ना पेराई सत्र के आरंभे होने को लेकर अलनुमंडल प्रशासन की ओर से मंगलवार को अनुमंडल सभागार में एक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:21 PM

नरकटियागंज . नरकटियागंज और लौरिया चीनी मिल मे गन्ना पेराई सत्र के आरंभे होने को लेकर अलनुमंडल प्रशासन की ओर से मंगलवार को अनुमंडल सभागार में एक बैठक की गयी. बैठक में नरकटियागंज और लौरिया चीनी मिल के अधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने की. बैठक के दौरान एसडीएम श्री गुप्ता ने चीनी मिल के अधिकारियो को निर्देश दिया कि वे यातायात नियमो का पालन करते हुए मिल में गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे. ओवरलोडिंग होने और दिन में शहर में गन्ना लदे वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. बेतिया रोड से आने वाले गन्ना लदे वाहनो को हर हाल में हरदिया चौक होते हुए रामनगर रोड से चीनी मिल में आपूर्ति हागी. साथ ही बलथर रोड, सहोदरा रोड, गौनाहा रोड से आने वाले गन्ना लदे वाहनों के लिये भी नियम संगत मिल में प्रवेश होगा. ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं हो, मिल प्रबंधन के अलावा पुलिस को भी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी. सभी चौक-चौराहो पर जहां से गन्ना लदे वाहनों का प्रेवश होता है. वहां पुलिस जवानो की तैनाती तो रहेगी ही मिल के सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे. ताकि आवागमन प्रभावित नहीं हो. वही उन्होंने लौरिया एचपीसीएल मिल प्रबंधन को प्रभु चौक पर लगने वाले जाम को दूर करने और एक लाईन में गन्ना लदे वाहनो के खड़ा कर मिल में प्रवेश कराने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली है कि मिल में गन्ना लदे वाहनों के प्रवेश के लिए एनएच के दोनों ओर वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है. ऐसी पुनरावृति नहीं हो, मिल प्रबंधन इसका ख्याल रखे. बैठक में सभापति रीना देवी, ईख पदाधिकारी बेतिया रेमंट झा, रामनगर श्रीराम सिंह, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, बीडीओ पप्पु कुमार यादव, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स के कार्यपालक उपाध्यक्ष केएस ढाका, पीके गुप्ता, सीनियर केन मैनेजर राजेश पांडेय, सुरक्षा अधिकारी जीत बहादूर सिंह समेत लौरिया मिल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी व किसान मौजूद रहे.

नगर परिषद प्रशासन अभियान चलाकर हटाये अतिक्रमण

एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने नगर परिषद के मेन रोड में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रशासन को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. एसडीएम ने इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा को अतिक्रमण हटाने को लेकर छठ पूजा बाद विशेष अभियान चलाने और जरूरत पड़ने पर अनुमंडल प्रशासन की मदद लेने की भी बात कही. एसडीएम ने कहा कि मेन रोड में आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक अतिक्रमण कारी अतिक्रमण किये हुए हैं ऐसे में पहले माईकिंग करा दीजिए कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बल पूर्व अतिक्रमण हटाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version