करेंट लगने से केला व्यवसायी की मौत

मीनापुर थाना क्षेत्र के दाउद छपड़ा गांव में मंगलवार को करेंट लगने से केला व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र भगत के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 8:56 PM

मीनापुर : थाना क्षेत्र के दाउद छपड़ा गांव में मंगलवार को करेंट लगने से केला व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र भगत के रूप में हुई है. दाऊद छपड़ा गांव के प्रत्यक्षदर्शी लालदेव प्रसाद का कहना है कि वह बहुत गरीब आदमी था. गांव में घूम-घूम कर खेत से केला खरीदता था और बाजार में बेचकर जीविकोपार्जन करता था. दाऊद छपड़ा में केला का घौंद काटने के बजाय केला खेत से ले जाया गया तार को ही काट दिया, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया़ आनन-फानन में उसे मेडिकल ले जाया जा रहा था. इसी बीच झपहां ओवरब्रिज पर दम तोड़ दिया. 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गयी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version