तीन-चार माह से लोहा फैक्ट्री में करता था मजदूरी बंदरा़ ओडिसा के राउरकेला में ट्रेन की चपेट में आने से हत्था थाने के घोसरामा निवासी राजदेव सहनी के 27 वर्षीय पुत्र ललित सहनी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मंगलवार की रात हुई. पिता राजदेव सहनी ने बताया कि उनका बेटा ललित तीन-चार माह से राउरकेला में ठेकेदार के माध्यम से लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करता था. करीब एक माह पहले ही घर से राउरकेला गया था, वहां साथ रहे लोगों और ठेकेदार ने सूचना दी कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे ललित काम करने के बाद फैक्ट्री से खाना लाने की बात कहकर बाहर निकला था. काफी लेट होने पर वापस नहीं लौटा तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. बुधवार की सुबह पता चला कि रेल पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शव पटरी के पास ही पड़ा था. ललित दो भाइयों में बड़ा था़ उसे दो लड़की और एक लड़का है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग शव को राउरकेला से घर से लाने की प्रक्रिया में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है