13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में बैंक कर्मी को मारी गयी थी गोली

महदेईया मठ गांव में गुरुवार की देर शाम प्रेम प्रसंग को लेकर संजय कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार (25) को गोली मारी गयी थी.

प्रेमिका के पिता पर जान मारने की धमकी देने का आरोप दोनों 2-3 वर्षों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे, दो वर्ष पहले हुए अलग साहेबगंज. महदेईया मठ गांव में गुरुवार की देर शाम प्रेम प्रसंग को लेकर संजय कुमार सिंह के पुत्र निखिल कुमार (25) को गोली मारी गयी थी. इसका खुलासा खुद पीड़ित ने किया है. इलाज के दौरान निखिल कुमार ने अपनी प्रेमिका, उसके पिता व भाई पर गोली मरवाने का आरोप लगाते हुए बताया कि 5-6 वर्ष पहले एक सहपाठी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वे दोनों 2-3 वर्षों तक रिलेशनशिप में भी रहे. दो वर्ष पहले उन दोनों में अलगाव हो गया. इसके बाद से प्रेमिका के पिता हमेशा उनके दरवाजे पर आकर जान मारने की धमकी देते रहते थे, जो केसरिया प्रखंड में कार्यरत हैं. जानकारी हो कि निखिल कुमार बेंगलुरु में एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उसने हाल ही में कार खरीदी थी. वे ड्राइविंग सीख रहे थे. कार ड्राइव कर वे घर पर पहुंचकर कार से उतरे ही थे कि पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनकी जांघ में लगी. मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है. चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल्स के साथ ही मानवीय सूचनाओं के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें