संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा स्थित लीची गाछी में छापेमारी कर कुख्यात बैंक लुटेरा अमन ओझा समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. वहीं, छापेमारी के दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसको भी चिन्हित कर लिया है. पुलिस के अनुसार पांचों अपराधी किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए मधुकर छपरा के लीची गाछी में जुटे हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों में कांटी के मधुकर छपरा के अमन ओझा, चिंटू मिश्रा , अंकित मिश्रा और पानापुर ओपी के नारायणपुर के धीरज कुमार शामिल है. वहीं, फरार अपराधी मधुकर छपरा के अमन मिश्रा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक चाइनीज पिस्टल, एक किलो 130 ग्राम चरस, एक धारदार हथियार व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद ने बताया कि पकड़ाया अपराधी अमन ओझा व चिंटू मिश्रा कुख्यात बैंक लुटेरा है. अमन ओझा के पीछे जिला पुलिस के साथ- साथ बिहार एसटीएफ की टीम भी लगी हुई थी. उसके खिलाफ 25 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव भी उनके द्वारा एसएसपी को भेजा गया था. कांटी में 23 फरवरी 2024 को पीएनबी बैंक से हुए लूट के प्रयास मामले में अमन ओझा ने ही अपराधियों को बैंक लूटने के लिए हथियार सप्लाई किया था. वह पूरे घटना का मास्टरमाइंड था. उसके खिलाफ मोतीपुर व कांटी में बैंक लूट, सीएसपी लूट समेत अलग- अलग कैश लूट व आर्म्स एक्ट की धारा में पांच प्राथमिकी दर्ज है. वह कैश लूटने के साथ- साथ हथियार व मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल था. डीएसपी पश्चिमी वन ने यह भी बताया कि कांटी थानेदार संजीव कुमार सिंह , पीएसआइ राजा सिंह, जमादार संतोष कुमार सिंह व डीआइयू के पुलिस पदाधिकारी भी रेड में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है