बैंकरों की चुनावी डयूटी को लेकर तीन दिनों तक काम होगा प्रभावित
Bankers' work will be affected for three days
बैंकरों की चुनावी डयूटी को लेकर तीन दिनों तक काम होगा प्रभावित – शनिवार व सोमवार को काम रहेगा प्रभावित, रविवार को घोषित अवकाश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीस मई को मुजफ्फरपुर लोकसभा में मतदान होना है. इसमें बैंकरों की चुनावी डयूटी लगी है. बीस के चुनाव में जिनकी डयूटी लगी है उन सभी मतदान कर्मियों को 18 को कोषांग में मतदान सामग्री के लिए रिपोर्ट करना है. ऐसे में शनिवार से चुनाव कार्य में इनकी डयूटी शुरू हो जायेगी. रविवार को मतदान के लिए इवीएम लेकर बूथ पर रवाना होंगे और बीस को चुनाव है. ऐसे में शनिवार से सोमवार तक उन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा, जिस बैंक शाखा के कर्मियों की डयूटी चुनाव में लगी है. कुछ बैंक शाखाओं के तीन चार से अधिक कर्मियों की डयूटी चुनाव में लगी है. ऐसे में उन शाखाओं में काम काज प्रभावित रहेगा. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य में है. इसमें सभी को प्राथमिकता देनी है, ऐसे में इसका असर थोड़ा बहुत असर बैंकिंग सेवा पर पड़ता है. बीते सप्ताह भी चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान दो तीन दिन कामकाज प्रभावित रहा था. ऐसे में बैंक ग्राहक शुक्रवार को बैंक संबंधित अपना आवश्यक काम निबटा ले ताकि सोमवार तक उन्हें परेशानी नहीं हो. इसका असर एटीएम सेवा पर भी पड़ रहा है. क्योंकि एक तो पहले से ही करेंसी नोटों की कमी को लेकर एटीएम सेवा प्रभावित है. ऊपर से अभी बैंकरों की डयूटी लगे होने के कारण भी इस का असर एटीएम सेवा पर पड़ रहा है. ग्राहकों से अनुरोध है कि जिन शाखाओं में कर्मियों की कमी है तो वह बैंक की दूसरी शाखा में जाकर सेवा का लाभ उठा सकते है. इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है