एमएसएमई योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में अधिक प्रयास करे बैंक : आरबीआइ
एमएसएमई योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में अधिक प्रयास करे बैंक : आरबीआइ
-बैंक अधिकारी एमएसएमई ग्राहकों पूरी जानकारी प्रदान करते हुए पर्याप्त ऋण उपलब्ध करायें मुजफ्फरपुर. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) पटना की ओर से जिले में सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के वित्तपोषण के लिए बैंकर्स के क्षमता विकास को लेकर एनएएमसीएबीएस 3.0 के तहत 34वीं दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 15 बैंकों के 45 अधिकारियों ने भाग लिया. इनमें बिहार के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर्स, एमएसएमई से संबंधित वाणिज्यिक बैंक में कार्यरत बैंक के अधिकारी भी शामिल थे. इसका उद्घाटन आरबीआइ पटना की डीजीएम रंजीता चौधरी ने किया. इसमें आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने एमएसएमई सेक्टर का महत्त्व बताया. साथ ही इसके विकास के लिए सही समय पर पर्याप्त ऋण की उपलब्धता, बैंकों की मजबूत प्रक्रिया, सूक्ष्म पदाधिकारियों की आवश्यकता को बताया. उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र की विभिन्न् योजनाओं का लाभ जमीन स्तर पर पहुंचाने के लिए अधिकतम प्रयासरत होने का निर्देश बैंकों को दिया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन आरबीआइ द्वारा संचालिक सीएफल बोचहां के मैदापुर गांव में दौरा किया. जहां वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में प्रतिभागियों से औपचारिक बैंकिंग चैनल से जुड़ने का आग्रह किया. उन्हें वित्तीय मामलों के सामान्य जीवन में उचित योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. प्रतिभागियों से अपने व अपने परिवार के लिए सुरक्षित व स्वतंत्र जीवन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई वित्तपोषण में उद्यमशीलता की जरूरतों को समझना, उनके साथ प्रभारी संचार, डिजिटल ऋण दिशा निर्देश, एनपीए का प्रबंधन, क्रेडिट स्कोरिंग व रेटिंग मॉडल, सीजीटीएमएसई व एनसीजीटीसी की भूमिका, फिनटेक, ट्रेडस आदि विषयों पर अलग-अलग सत्र का संचालन हुआ. जिसमें आरबीआइ के अलावा एसबीआइ, केनरा बैंक, ट्रांसयूनियन सिबिल (मुंबई), सीजीएमएसई (मुंबई), एसएसएमई डीफओ के विशेषज्ञ संकाय के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. समापन समारोह में आरबीआइ के जीएम प्रभात कुमार, यूबीजीबी के अध्यक्ष सोहेल अहमद, सेंट्रल बैंक के अंचल प्रमुख जय शंकर प्रसाद, एलडीएम सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है