शहर से हटेंगे नेताओं के बैनर-पोस्टर, स्नातक वोटर को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक फैसले पर रोक

शहर से हटेंगे नेताओं के बैनर-पोस्टर, स्नातक वोटर को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक फैसले पर रोक

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:13 AM

एमएलसी उप चुनाव

-11 को शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट एवं 13 को प्रस्तावित है निगम बोर्ड की मीटिंग-आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मीटिंग के होने पर संशय

मुजफ्फरपुर.

5 दिसंबर को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव की तिथि तय होते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इस बीच तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में नेताओं की शुभकामनाएं सहित चुनाव प्रचार से जुड़े तमाम तरह के बैनर-पोस्टर हटाने पड़ेंगे. वहीं, प्रशासनिक स्तर पर अब कोई भी ऐसा कार्य नहीं होगा, जिससे कि स्नातक वोटर को प्रभावित किया जा सके. सरकारी योजनाओं की टेंडर से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होने वाली मीटिंग तक नहीं होगी. चुनाव आयोग की तरफ से आदर्श आचार संहिता को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी किया गया है. छठ पूजा के बाद सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन प्रशासनिक स्तर पर कराये जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि 11 को मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की मीटिंग तय है. वहीं, 13 नवंबर को निगम बोर्ड की मीटिंग प्रस्तावित है. दोनों मीटिंग होगी या नहीं. इसपर अभी संशय बरकरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version