बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराने जाने पर 25 अक्तूबर को अनशन

बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराने जाने पर 25 अक्तूबर को अनशन

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:30 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार,पूर्व अंकेक्षक संजय कुमार सिन्हा, पूर्व संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह. पूर्व निगरानी समिति सदस्य प्रमोद कुमार एवं अन्य अधिवक्ताओं ने लाइब्रेरी बिल्डिंग में शनिवार को प्रेस वार्ता की. कहा कि तदर्थ समिति ने 14 अगस्त 2024 को प्रभार लिया था. तदर्थ समिति 90 दिन की होती है. लेकिन 66 दिन बीतने के बाद भी चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. 25 अक्तूबर को इसको लेकर अनशन व धरना का आयोजन किया जायेगा. अब तक यूनिफॉर्म मॉडल रूल्स के तहत नियमानुकूल कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लगातार अधिवक्ता हित की अवहेलना कर बेवजह पूर्व का चिरकुट या हाजिरी फार्म का भुगतान रोक आम अधिवक्ता को परेशान किया जा रहा है. मौके पर अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव, संजय राम, संतोष शर्मा आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version