प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी विनोद महतो (45) की गुरुवार की देर रात पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे विगत कुछ वर्षों से खड़ागपुर में एक लोहा फैक्ट्री में काम करते थे. एम्बुलेंस से शव उनके पैतृक आवास सिसवा लाया जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम तक शव पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, विनोद महतो अपने पुत्र चंदन कुमार और पड़ोस के लोगों के साथ खड़गपुर के एक लोहा फैक्ट्री में काम करते थे. गुरुवार की सुबह वह ड्यूटी से लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुत्र चंदन कुमार, चचेरे भाई लालबाबू महतो और भतीजा बबलू महतो शुक्रवार की सुबह शव एम्बुलेंस से लेकर घर के लिए रवाना हुए. उनके माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. विनोद महतो की मौत की सूचना के बाद सगे-संबंधियों और शुभचिंतकों का उनके दरवाजे पर आना जाना लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है