18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू की मेजबानी में आज से बास्केटबाॅल स्पर्धा

बीआरएबीयू की मेजबानी में गुरुवार से इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबाॅल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. उद्घाटन समारोह में बास्केटबाॅल टीम की पूर्व कप्तान दिव्या सिंह शामिल होंगी.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की मेजबानी में गुरुवार से इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबाॅल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. उद्घाटन समारोह में बास्केटबाॅल टीम की पूर्व कप्तान दिव्या सिंह शामिल होंगी. समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो डीसी राय करेंगे. उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि आयेंगे.

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, झपहां के डीआइजी राकेश कुमार विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. 22 विश्वविद्यालयों की टीम इसमें हिस्सा ले रही हैं.पहले मैच में रामा देवी वीमेंस यूनिवर्सिटी का सामना अटल बिहारी वाजपेयी विवि से होगा. एलएन मिश्र काॅलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान में सभी मुकाबले होंगे.वहां सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण कराया गया है. पहला मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

यू ट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण

विवि के स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डाॅ कांतेश कुमार ने बताया कि सभी मैचों से लेकर उद्घाटन और समापन समारोह का लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर किया जायेगा. यह प्रसारण स्पोर्ट्स काउंसिल से होगा. बुधवार रात तक विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीम पहुंचती रही. विवि कैंपस में बसों की सुविधा उपलब्ध है. इसी से टीम प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचेगी.सभी खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पीजी महिला छात्रावास संख्या दो और एलएस काॅलेज के महिला छात्रावास में व्यवस्था की गयी है. विवि की पूरी टीम खिलाड़ियों के आवासन से लेकर भोजन समेत अन्य इंतजाम में जुटी हुई है. बुधवार तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक टीम पहुंच चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें