बास्केटबॉल खिलाड़ी सुदीप्ति खेलो इंडिया कैंप के लिए चयनित

24 से 27 जनवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया बास्केटबॉल कैंप का आयोजन होने जा रहा है. खेलो इंडिया कैंप हेतु पूरे देश से 134 बालक व बालिका का चयन किया गया है,

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:47 PM

मुजफ्फरपुर. 24 से 27 जनवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया बास्केटबॉल कैंप का आयोजन होने जा रहा है. खेलो इंडिया कैंप हेतु पूरे देश से 134 बालक व बालिका का चयन किया गया है,जिसमें बिहार से एकमात्र खिलाड़ी मुजफ्फरपुर की सुदीप्ति का चयन हुआ है. पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी सह बिहार टीम के कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि 19 से 23 नवंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बिहार से एकमात्र खिलाड़ी सुदीप्ति का चयन इस कैंप के लिए हुआ है. पहले भी सुदीप्ति कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. वह जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं की छात्रा है. बालूघाट की निवासी बिपिन बिहारी की पुत्री है जो वायु सेना से रिटायर्ड व वर्तमान में यूबीजीबी में कार्यरत हैं. मां नीतू देवी गृहिणी है. इसको लेकर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, सचिव अखिलेश मणि, स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह ने हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version