बास्केटबॉल टीम पटना गयी, राज्यस्तर पर दिखाएगी दम

बास्केटबॉल टीम पटना गयी, राज्यस्तर पर दिखाएगी दम

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:48 PM

मुजफ्फरपुर.

24 से 27 अक्तूबर तक सासाराम में राज्यस्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता होगी. जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया, टीम में अंडर-14 बालक टीम में नितीन बाबू (कप्तान), आयुष शर्मा, आयुष सिंह, शिवम राज, दिव्यांशु, पुष्पराज, मो हुसैन, शुभम कुमार, पीयूष, प्रियांशु राज, रुद्र शुक्ला शामिल है. वहीं, अंडर-17 बालक टीम में निखिल कुमार (कप्तान), नितिन भारद्वाज, हर्षित गर्ग, केशव राज, आयुष कुमार, अमन निलय, अनमोल भारद्वाज, साहिल राज, शिवम, शुभम सिंह, आशिफ अली, आलेख शर्मा शामिल हैं. अंडर-19 में रसज्ञ मिश्र (कप्तान), आशीर्वाद सत्यम, निशांत, राम शंकर शांडिल्य, अनिकेत रंजन, अर्चित, मयंक, आभाष नारायण प्रसाद, ओम कुमार, आनंद विनायक, सुशांत हर्ष, उमर फारूक शामिल हैं. कोच में रणप्रताप जायसवाल, राजदीप कुमार, मो शेताब खान व दल प्रभारी क्रमशः आदित्य, अभिषेक, अभिनव राज को बनाया गया. इस मौके पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, सचिव अखिलेश मणि, पंकज, प्राचार्या सिस्टर विद्या ने शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version