21 काॅलेजाें में इस सत्र से बीबीए व बीसीए काेर्स होंगे संचालित, प्राेविजनल अनुमोदन जारी

BBA and BCA courses will be conducted

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 7:28 PM

एआइसीटीइ की ओर से इन काॅलेजाें काे दी गयी हरी झंडी, वहीं वोकेशनल में अनुमति मिलना बाकी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीबीए और बीसीए कोर्स को लेकर अच्छी खबर है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 21 काॅलेजाें में इस सत्र से बीबीए व बीसीए काेर्स संचालित होगा. एआइसीटीइ की ओर से इन काॅलेजाें काे प्राेविजनल अनुमोदन जारी कर दिया गया है. हालांकि़, अब वाेकेशनल काेर्स में नामांकन के लिए सरकार की अनुमति मिलना बाकी है. इस कोर्स को लेकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत बीबीए व बीसीए सहित सभी वाेकेशनल काेर्स की नामांकन प्रक्रिया एक साथ ही शुरू करने की कवायद चल रही है. बता दें कि 23 काॅलेजाें में बीबीए व बीसीए काेर्स संचालित हाेते थे, जिनमें दो काॅलेजाें में बंद हाे गये हैं. इस सत्र से बीबीए व बीसीए काेर्स के लिए एआइसीटीइ की ओर से अप्रुवल अनिवार्य कर दिया गया. इसके बाद सभी काॅलेजाें काे आवेदन करना था. डाटा के तहत पिछले सप्ताह एआइसीटीइ ने प्राेविजनल अप्रुवल शर्ताें के साथ जारी कर दी. वहीं सीसीडीसी कार्यालय ने सभी काॅलेजाें काे प्राेविजनल सर्टिफिकेट एआइसीटीइ के पाेर्टल से अपलाेड कर, 30 अप्रैल तक जमा करने काे कहा था. जिसमें चार काॅलेजाें ने गुरुवार काे सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया, जबकि बाकी काॅलेज निर्धारित समय से पहले जमा कर चुके थे.

दो दर्जन वोकेशनल कोर्स भी होंगे संचालित

काॅलेजाें में बीबीए व बीसीए के साथ ही करीब दाे दर्जन वाेकेशनल काेर्स संचालित हाेते हैं. सभी के लिए एक साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कई काॅलेजाें में सरकार से सीट तय नहीं हाेने के कारण पिछले सत्र में नामांकन पर राेक लगा दी गयी थी. मामले में उच्च शिक्षा निदेशालय की बोर से खुद ही काॅलेजाें से संबंधित कागजात की मांग कर जांच की गयी थी. लेकिन विलंब हाेने पर विश्वविद्यालय काे केवल एक सत्र का नामांकन अपने स्तर से लेने का निर्देश दिया गया था. अब इस सत्र में निदेशालय किस तरह नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी में है, इसकाे लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं जारी हुआ है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से अब वाेकेशनल काेर्स में नामांकन काे लेकर सरकार की अनुमति का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version