मीनापुर : उमवि राघोपुर हिंदी के शिक्षक सकिन्द्र पासवान व सुरेंद्र कुमार बीएलओ को कर्तव्य पर योगदान नहीं करने को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. बीडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप व निजी मोबाइल पर सूचना देने पर बीएलओ के कार्य करने में असमर्थता/इनकार किया गया है. उन्होंने इसे अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता व उल्लंघन माना है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का पत्र जारी किया है. उचित जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. दूसरी तरफ मध्य विद्यालय मुस्तफागंज के शिक्षक शशिरंजन राम बीएलओ को एचटूएच के कार्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाह मानते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने तक वेतन पर रोक लगा दी गयी है़ बीडीओ ने इसकी प्रति डीपीओ स्थापना, बीइओ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है