छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा, फिर घर में लगा दी आग
छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा, फिर घर में लगा दी आग
मोतीपुर थाना के मिश्रौलिया चौक के समीप की घटना, पांच के खिलाफ शिकायत प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक गुट ने पीड़िता और उसके परिजनों के साथ पहले मारपीट की. फिर उसके घर में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस बाबत पीड़िता ने मोतीपुर थाना में पांच लोगाें के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना बीते 29 दिसंबर को हुई. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. पीड़िता ने कहा कि वह अपनी बहनों और माता-पिता के साथ घर पर रहती है. आरोपी रमेश राय और परमेश्वर राय पर उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया़ साथ ही कहा कि कई बार विरोध भी जताया गया. दो बार थाने में शिकायत दी गयी. फिर भी एफआइआर दर्ज नहीं होने के कारण उन लोगों का मनोबल बढ़ गया. आरोप लगाया गया है कि घटना के दिन पीड़िता की बहन घास काटने जा रही थी, तो रास्ते में दोनों आरोपियों ने अपशब्द कहा और उसके साथ छेड़खानी की. जब इसकी शिकायत उसके परिजनों से की गयी तो सभी घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे. माता-पिता को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. दो बहनों को उठाकर अपने साथ ले जाने लगे और घर में आग लगा दी. स्थानीय लोगों के जुटने पर उसकी आबरू और जान बच सकी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है