खाद दुकान में घुस कर मारपीट में चार घायल एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज
कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशनपुर मधुबन गांव में गुरुवार की देर शाम एक खाद दुकान में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है.
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशनपुर मधुबन गांव में गुरुवार की देर शाम एक खाद दुकान में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी द्वारा पति-पत्नी बेटा व बेटी समेत चार लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. पीड़ित दुकानदार देवेंद्र शाह ने बताया कि मारपीट के दौरान दुकान में रखे गले में रखे 45 हजार रुपये भी लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने एसकेएमसीएच थाने ने अपना बयान दर्ज कराया है. इधर मेडिकल थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि मारपीट का बयान दर्ज किया गया है. जांच की जायेगी, बयान की कॉपी संबंधित थाने भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है