झांकी में दिखी छठ की मनोहारी रंगत
झांकी में दिखी छठ की मनोहारी रंगत
राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के बच्चों ने पारंपरिक परिधान में दी प्रस्तुति
मुजफ्फरपुर.
छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के शुरू होने में महज एक दिन शेष है. ऐसे में चहुंओर शारदा सिन्हा के छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. घर से लेकर घाट तक माहौल बना हुआ है. इसी बीच मोतीपुर के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर छठ की ऐसी झांकी प्रस्तुत की, कि चहुंओर इसकी चर्चा हो रही है. बच्चे धोती-कुर्ती पहनकर माथे पर पगड़ी लपेटे दउरा लेकर चल रहे हैं. छात्राएं साड़ी पहनकर हाथ में सूप लिये भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर रही हैं. स्कूल परिसर में कृत्रिम घाट का निर्माण किया गया है. वहां रंगोली भी बनायी गयी और घाट भी सजाये गये है. सोशल मीडिया पर जब इस प्रस्तुति को शेयर किया गया तो करीब आठ लाख लोग अबतक इसे देख चुके हैं.अमेरिका से लेकर लंदन तक के लोगों ने इस अद्भुत झांकी की सराहना की है. बच्चों ने करीब एक सप्ताह तक इसको लेकर तैयारी के बाद यह प्रस्तुति दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है