तीन नोडल अधिकारी बने, डेंगू से बचाव की दी जिम्मेदारी

तीन नोडल अधिकारी बने, डेंगू से बचाव की दी जिम्मेदारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:53 PM

-डेंगू के मिले मरीजों की माॅनीटरिंग पटना से की होगी मुजफ्फरपुर. डेंगू से बचाव के किये जा रहे उपायों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. जिला में तीन नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. ये 16 प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में सर्वे करेंगे. जिन प्रखंडों में अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां जागरूकता के लिए टीम गठित होगी. अबतक 18 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक मुशहरी में पीड़ित हुए हैं. राज्य मलेरिया कार्यालय के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशाेक कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिला में तीन नाेडल अधिकारी मनाेनीत कर डेंगू का सर्वे कराया जाये. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए विशेष नाेडल अधिकारी मनाेनीत कर दिये गये हैं. पाॅजिटिव मरीजाें का डाटा पाेर्टल पर अपडेट करने के लिए रिपाेर्टिंग भी हो रही है. बता दें कि पिछले वर्ष 629 डेंगू मरीज मिले थे. इसमें चार की माैत हाे गई थी. इसमें आधे मरीजाें के घर के पास फाॅगिंग नहीं हाे सकी थी. इस वर्ष अभी तक 18 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version