21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ वर्ष से लगा रहे थे चक्कर, छात्र संवाद में समस्या का समाधान

डेढ़ वर्ष से लगा रहे थे चक्कर, छात्र संवाद में समस्या का समाधान

-दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने छात्र संवाद में रखीं अपनी समस्याएं -समस्या का नहीं हुआ समाधान तो कई छात्र दूसरी बार संवाद में पहुंचे मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के अतिथि गृह में छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इसमें कई ऐसे छात्र भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिन्होंने पिछले छात्र संवाद में भी परेशानी दर्ज करायी थी, लेकिन समाधान नहीं किया गया. विवि ने कहा कि यह मामला कार्यरत रही पुरानी एजेंसी से जुड़ा है. वह कॉपियां का डाटा दिए बिना ही चली गयी है. इस कारण स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में इन छात्रों को औसत अंक देकर पास करने के लिए परीक्षा बोर्ड से निर्णय लिया जा चुका है. शीघ्र छात्र की समस्या का समाधान किया जाएगा. एलएनडी कॉलेज मोतिहारी से पहुंचे छात्र विजय यादव ने बताया कि पेंडिंग में सुधार के लिए पिछले छात्र संवाद में भी आवेदन दिए थे, लेकिन अबतक परिणाम नहीं दिख रहा. उन्होंने बताया कि वे तीनों वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं. इसके बाद भी उनका फाइनल परिणाम पेंडिंग है. एमजेके कॉलेज बेतिया के छात्र सृजन वत्स भी इसी प्रकार की समस्या लेकर पहुंचे थे. छात्रा नेहा का द्वितीय वर्ष का अंक नहीं दिखने के कारण परिणाम पेंडिंग था. अधिकारियों ने इनके आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आइटी सेल को तुरंत समाधान का निर्देश दिया. इसके आधे घंटे बाद ही तीनों स्टूडेंट्स का परिणाम ठीक हो गया. एसआरएपी काॅलेज के सत्र 2018-21 की छात्रा जया कुमारी सालभर से प्राेविजनल के लिए दौड़ रही थी. छात्र संवाद में उसने अधिकारियाें काे अपनी समस्या बतायी. पाेर्टल पर रिकाॅर्ड चेक करने पर पता चला कि एक साल पहले ही छात्रा का प्रोविजनल कॉलेज में भेजा जा चुका है. ऐसे में छात्रा को कॉलेज से इसे प्राप्त करने को कहा गया. कन्या उत्थान योजना से जुड़ा आवेदन लेकर एनकेएस कॉलेज सहदेइ वैशाली की छात्राएं पहुंची थीं. उनका कहना था कि 2019-22 में स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. इसपर विवि की ओर से कहा गया कि संबंधित कॉलेज को उस सत्र में मान्यता ही नहीं थी. ऐसे में उन्हें आवेदन का मौका नहीं दिया जा सकता. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने की. मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्राे.टीके डे, डीएसडब्ल्यू प्राे.आलाेक प्रताप सिंह, परीक्षा विभाग के कर्मचारी दीपेंद्र भारद्वाज, अमन राज, डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारी अजय कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें