-पिस्टल रख साजिश रचते पकड़ाया शातिर-सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा से हुई गिरफ्तारी
-पूर्व में भी चोरी के केस में जा चुका है जेलमुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र में खबड़ा इलाके से पुलिस ने लूट की योजना बनाते शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास पिस्टल भी बरामद की गयी है. सदर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई शनिवार की देर रात हुई. शातिर खबड़ा का रंजीत कुमार है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उसके पास से 7.65 बोर का पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अपराधी पिस्टल लेकर हाइवे पर लूट की योजना बना रहा है. जब पुलिस वहां पहुंची तो अपने अन्य साथी की तलाश में खड़ा शातिर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से पिस्टल मिली. इस संबंध में पूछे जाने पर वह पिस्टल दूसरे व्यक्ति की होने की बात कहने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. साथ ही उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है