15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक व पार्षद से तालमेल बना जाम नाले व आउटलेट की होगी सफाई

मॉनसून के दस्तक देने से पहले सभी आउटलेट व कल्वर्ट की सफाई की मिली जिम्मेदारी, आवश्यता के अनुसार नये कल्वर्ट भी बनेंगे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बरसात पूर्व नाला, कल्वर्ट व आउटलेट की गयी उड़ाही की सच्चाई जानने के लिए गुरुवार की सुबह-सुबह नगर आयुक्त नवीन कुमार खुद सड़कों पर उतर गये. शहर के मिठनपुरा, कच्ची पक्की, सादपुरा, अतरदह, बीबीगंज, मझौलिया सहित कई इलाके का निरीक्षण किया. इंजीनियरों की टीम भी उनके साथ थी. इस दौरान नगर आयुक्त ने इंजीनियर व निगम पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि उन्हें मॉनसून के दस्तक देने से पहले सभी आउटलेट व नाले की सफाई हो जानी चाहिए. बताया कि सादपुरा रेलवे कल्वर्ट गुमटी की अभी सफाई नहीं हो सकी है. एक सप्ताह के भीतर रेलवे से आपसी सामंजस स्थापित कर कराने को कहा गया है. इसके बाद जहां-जहां कल्वर्ट की आवश्यकता है. इंजीनियरों को बनाने के लिए कहा गया है. अतरदह आनंद मार्ग में भी एक कल्वर्ट बनेगा. तत्काल ह्यूम पाइप से पानी निकलता है. नगर आयुक्त ने बताया कि लगभग सभी आउटलेट व कल्वर्ट की सफाई हो गयी है. कुछ जगहों पर कार्य बचा है, जिसे पूरा कर लिया जायेगा. स्मार्ट सिटी की एजेंसी को भी तेजी से काम करने को कहा गया है. इंजीनियरों के साथ निगम कर्मचारी को पब्लिक व पार्षद से बातचीत कर जलजमाव वाले इलाके में नाले की सफाई कराने को कहा गया है. इसमें लापरवाही बरते जाने पर सीधे कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें