बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट कंपनियों का धमाल, नई कंपनी से मिलेगा बड़ा रोजगार

Bela Industrial Area Textile Units: बेला औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल क्लस्टर की रफ्तार दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है.

By Anshuman Parashar | January 3, 2025 11:39 PM

Bela Industrial Area Textile Units: बेला औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल क्लस्टर की रफ्तार दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है. अब इस क्षेत्र में एक और गारमेंट कंपनी स्थापित होने जा रही है, जिससे यहां के उद्योग और भी अधिक विकसित होंगे. बियाडा पटना के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी ने रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्ट करने वाली एक कंपनी को 31,000 वर्ग फुट क्षेत्र आवंटित किया है. यह प्लॉट बेला औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर बी-5 पर दिया गया है.

बेला में गारमेंट उद्योग का तेज़ी से विस्तार

यह कंपनी नोएडा से है और यह कपड़े तैयार कर निर्यात करेगी. कमेटी में काफी समय से इस फाइल पर विचार-विमर्श चल रहा था, और अब इसे मंजूरी मिल गई है. बियाडा के अधिकारियों ने बताया कि प्लग एंड प्ले योजना के तहत यह जगह आवंटित की गई है. जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, नोएडा की कंपनी यहां अपनी मशीनों को स्थापित करेगी.

बेला औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती गारमेंट यूनिट्स

बेला में पिछले डेढ़ सालों में गारमेंट उद्योग के प्रति बाहरी कंपनियों का रुझान बढ़ा है, और इसके कारण यहां कपड़ा उद्योग की संख्या तेजी से बढ़ी है. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि अब तक इस क्षेत्र में 25 गारमेंट यूनिट्स संचालित हो रही हैं, जिनमें बाहर से आए उद्यमियों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: 40 साल का इंतजार खत्म, CAA के तहत आरा की सुमित्रा रानी को मिली भारतीय नागरिकता, जानिए पूरी कहानी

बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम से बढ़ा उद्योगों का रुझान

उद्योग विभाग के बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम से भी इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिला है. हाल ही में गुजरात के पांच उद्यमियों ने बेला में टेक्सटाइल कंपनी लगाने के लिए सहमति जताई है, जो इस क्षेत्र के लिए एक और सकारात्मक कदम साबित होगा.

बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट कंपनियों की बढ़ती संख्या और तेजी से हो रहे विकास से यह क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version